पुंछ में 5 भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले आतंकी वही थे, जिन्होंने जनवरी में निर्ममता से भारतीय जवान का सिर काट लिया था.
सेना के सूत्रों के मुताबिक, पुंछ में हमला लश्कर-ए-तैयबा की खास तौर से ट्रेन की गई उसी यूनिट ने किया, जिसने 8 जनवरी को मेंढर सेक्टर में लांस नायक का सिर काट लिया था.
सेना ने खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर अभी तक जो जांच की है, उससे यही संकेत मिले हैं. इस यूनिट को पाकिस्तानी सेना ने खास ट्रेनिंग दी है. इसका नाम है 'जिहादी कमांडो यूनिट'. बताया जा रहा है कि इसका चीफ तारिक मोहम्मद अनवर नाम का आतंकी है.
सूत्रों के मुताबिक, अनवर कश्मीर घाटी में काफी समय तक रह चुका है और भारत में कई आतंकी साजिशें रच चुका है. पुंछ हमले का मास्टरमाइंड उसे ही बताया जा रहा है.