भारतीय सेना की 65वीं स्थापना दिवस पर आर्मी चीफ बिक्रम सिंह ने कहा कि हमारी सेना अपने तैयारी के उच्चतम स्तर पर हैं. हम किसी भी वक्त दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं. हम हर हाल में और हर कीमत पर देश की अखंडता को कायम रखेंगे.
जनरल सिंह ने कहा कि सेना की आधुनिकीकरण हमारी प्राथमिकता है और हम हर स्तर पर अपने को बेहतर बनाने में जुटे हैं. हम अपने सैनिकों को साहस के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचाना चाहते हैं. आर्मी चीफ ने कहा कि हमारी सेना ना सिर्फ देश की सुरक्षा में जुटी है बल्कि विश्व शांति में भी सहयोग कर रही है. भारतीय थल सेना का आज 65वां स्थापना दिवस है.
गैरतलब है कि देश की सीमाओं की चौकसी करने वाली भारतीय सेना अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वाह करते हुए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाती है. इस दौरान सेना अपने दम खम का प्रदर्शन करने के साथ उस दिन को याद करती है, जब सेना की कमान पहली बार एक भारतीय के हाथ में आई थी. इस मौके पर सेना के अत्याधुनिक हथियारों और साजो सामान जैसे टैंक, मिसाइल, बख्तरबंद वाहन आदि प्रदर्शित किए जाते हैं.