scorecardresearch
 

पाक को उचित जवाब दिया जा रहा है: जेटली

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से बार-बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन किए जाने के मुद्दे पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की उत्तेजक कार्रवाई का उचित जवाब दिया है.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री अरुण जेटली
रक्षा मंत्री अरुण जेटली

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से बार-बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन किए जाने के मुद्दे पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की उत्तेजक कार्रवाई का उचित जवाब दिया है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक कार्यक्रम के दौरान जेटली ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से बार-बार उकसावे की कार्रवाइयां की जा रही हैं. हमारे सशस्त्र बलों के जवान नियंत्रण रेखा पर और सीमा सुरक्षा बल के जवान (बीएसएफ) अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हमारे क्षेत्र और लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं.' जेटली ने आगे कहा, 'पाकिस्तान की उत्तेजक कार्रवाइयों का हमारी सेना आवश्यक और उचित जवाब दे रही है.'

जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ की चौकियों पर शनिवार को की गई गोलीबारी में दो लोग मारे गए और सात अन्य घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement