scorecardresearch
 

पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब देगी सेना: जेटली

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से जम्मू एवं कश्मीर में की जा रही गोलीबारी और युद्ध विराम उल्लंघन का जवाब देगी. जेटली ने पाकिस्तान की गोलीबारी में जम्मू एवं कश्मीर में आम नागरिकों के मारे जाने की घटना की भी निंदा की.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री अरुण जेटली
रक्षा मंत्री अरुण जेटली

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से जम्मू एवं कश्मीर में की जा रही गोलीबारी और युद्ध विराम उल्लंघन का जवाब देगी. जेटली ने पाकिस्तान की गोलीबारी में जम्मू एवं कश्मीर में आम नागरिकों के मारे जाने की घटना की भी निंदा की.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमारी सेना हर एक उल्लंघन का जवाब देने के लिए तैयार है. देश को पूरा भरोसा है कि सेना क्षेत्र और राष्ट्रीय हित की रक्षा सफलतापूर्वक कर रही है. ' जेटली ने कहा, 'आम नागरिकों की मौत युद्ध के दौरान भी निंदनीय है, तो युद्ध विराम के दौरान तो यह और भी ज्यादा निंदनीय है.'

रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना और रक्षा मंत्रालय पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम संधि के हालिया उल्लंघन के बारे में जानकारियां जुटा रही है. भारत-पाक के बीच 2003 में युद्ध विराम संधि की गई थी. उन्होंने कहा, 'हम बाद में अपनी प्रतिक्रिया विस्तार से देंगे.'

जम्मू जिले के आर. एस. पुरा सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement