इंडिया एगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने सेना के इस दावे का खंडन किया कि उसने उस पूर्व एनएसजी कमांडो को सभी बकाये का भुगतान कर दिया जो 26/11 हमले में आतंकवादियों से लड़ा था और बुरी तरह जख्मी होने के बाद सेवा के लिए अयोग्य हो गया था.
सुरेंद्र सिंह की ओर जारी बयान में आईएसी ने दावा किया कि सेना और सरकार केवल उनकी पेंशन मंजूर करने की बात कर रही है न कि वास्तव में उन्हें पेंशन दिया गया. आईएससी ने कहा कि सरकार ने सिंह को लिखित में नहीं सूचित किया कि उनकी पेंशन मंजूर हो गयी है.
बयान में कहा गया है कि सुरेंद्र सिंह ने सेना के दावे को सफेद झूठ करार दिया. ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सेना ने उनके सभी आरोप स्वीकार कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि पेंशन केवल अब जाकर मंजूर हुआ है. ऐसे में उन्हें अबतक यह नहीं मिल रहा था.
उन्होंने यह भी दावा किया कि सेना स्वीकार करती है कि (उन्हें) अक्टूबर, 2012 में मेडिकल कार्ड दिया गया. इसका मतलब है कि वह अबतक अपने पैसे से इलाज करवा रहे थे.