अमेरिकी एक्टर और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने महिला और बच्चों के लिए किए गए प्रदेश सरकार के काम की तारीफ की है.
अर्नोल्ड ने एक दिन पहले जयललिता से बात की थी. चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि उनके साथ तमिलनाडु की सफलता और चुनौतियों पर चर्चा करना उनके लिए अच्छा अनुभव था.
टर्मिनेटर सीरीज के एक्टर ने लिखा है, 'आप महिलाओं और बच्चों के लिए जो काम कर रही हैं, उसने मुझे बहुत प्रभावित किया है. मैं इस बात पर जरा भी हैरान नहीं हूं कि तमिलनाडु के लोग आपको अम्मा क्यों कहते हैं.'
टर्मिनेटर फिल्मों की सीरीज के अभिनेता श्वार्जनेगर तमिल फिल्म की ऑडियो जारी करने के सिलसिले में चेन्नई पहुंचे थे. सोमवार दोपहर उन्होंने सचिवालय में जयललिता से मुलाकात की थी. श्वार्जनेगर मुख्यमंत्री से मुलाकात के इच्छुक थे, इस वजह से उनकी टीम ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय को इस मुलाकात के लिए आग्रह भेजा था.