scorecardresearch
 

जयललिता के फैन हुए अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, बोले, 'अम्मा कहे जाने पर हैरानी नहीं'

अमेरिकी एक्टर और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने महिला और बच्चों के लिए किए गए प्रदेश सरकार के काम की तारीफ की है.

Advertisement
X
arnold Schwarzenegger with Jayalalithaa
arnold Schwarzenegger with Jayalalithaa

अमेरिकी एक्टर और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने महिला और बच्चों के लिए किए गए प्रदेश सरकार के काम की तारीफ की है.

Advertisement

अर्नोल्ड ने एक दिन पहले जयललिता से बात की थी. चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि उनके साथ तमिलनाडु की सफलता और चुनौतियों पर चर्चा करना उनके लिए अच्छा अनुभव था.

टर्मिनेटर सीरीज के एक्टर ने लिखा है, 'आप महिलाओं और बच्चों के लिए जो काम कर रही हैं, उसने मुझे बहुत प्रभावित किया है. मैं इस बात पर जरा भी हैरान नहीं हूं कि तमिलनाडु के लोग आपको अम्मा क्यों कहते हैं.'

टर्मिनेटर फिल्मों की सीरीज के अभिनेता श्वार्जनेगर तमिल फिल्म की ऑडियो जारी करने के सिलसिले में चेन्नई पहुंचे थे. सोमवार दोपहर उन्होंने सचिवालय में जयललिता से मुलाकात की थी. श्वार्जनेगर मुख्यमंत्री से मुलाकात के इच्छुक थे, इस वजह से उनकी टीम ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय को इस मुलाकात के लिए आग्रह भेजा था.

Advertisement
Advertisement