scorecardresearch
 

दिल्ली में तापमान घटा, कोहरे की वजह से करीब 25 ट्रेनें रद्द, कुछ चल रही देरी से

दिल्ली में सोमवार को तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में सुबह हल्की धूप के साथ हुई लेकिन ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द बनाए रखा हुआ है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कोहरे की वजह से करीब 25 ट्रेनें रद्द की गई हैं.

Advertisement
X
कम दृश्यता के चलते कई ट्रेनें रद्द
कम दृश्यता के चलते कई ट्रेनें रद्द

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह कोहरा रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आंशिक बदली छाए रहने की संभावना जताई है.

दृश्यता कम, कई ट्रेनें रद्द
उत्तरी रेलवे के मुताबिक, कोहरे की वजह से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 25 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि 17 देरी से चल रही हैं. यहां दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई. सुबह 8.30 बजे वातावरण में नमी 97 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर का हाल
कश्मीर घाटी में जहां ठंड का कहर बरकरार है, वहीं जम्मू शहर में चमकती धूप ने सोमवार को लोगों का स्वागत किया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बादल छाए रहने के कारण शहर में दिन का अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किए जाने के आसार हैं.'

पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा, 'लद्दाख क्षेत्र के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.'

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान सोमवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है. अधिकारी ने कहा, 'तेज धूप से जम्मू शहर में सोमवार को दिन के अधिकतम तापमान में सुधार होने के आसार हैं.'

कटरा कस्बे में स्थित वैष्णो देवी आधार शिविर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री, बटोत में 2.5 डिग्री, बनिहाल में शून्य से 0.5 डिग्री नीचे, भदरवाह में शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर में अगले दो दिनों तक रात में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

बिहार में बूंदाबांदी की संभावना
बिहार में राजधानी पटना सहित कई हिस्सों में सोमवार को हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के सहायक निदेशक आरके गिरी के अनुसार, 'झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इस कारण अगले दो दिनों के अंदर बिहार के कई जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है. पटना में बादल छाए रहेंगे और दिन में हवा तेज रहेगी.'

केन्द्र के अनुसार, पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की उम्मीद है.

यूपी में हल्की धूप, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सोमवार सुबह से ही हल्की धूप निकली हुई है. हालांकि, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता का कहना है कि पहाड़ों की ओर से आ रही उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने नमी बढ़ा दी है. नमी बढ़ने से धूप का असर कम हो गया है.

Advertisement

गुप्ता ने बताया कि अभी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है.

लखनऊ के अलावा सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 5 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 5.7 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 7 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद का 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement