कन्नड़ अभिनेत्री से रेप के मामले में केंद्रीय रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक गौड़ा के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी हुआ है. बेंगलुरु की एक अदालत ने रेप के मामले में उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया.
दूसरी तरफ कार्तिक पर रेप करने का आरोप लगाने वाली कन्नड़ एक्ट्रेस मैत्रेयी खुद ही आरोप के घेरे में आ गई है. कन्नड़ फिल्मों के डायरेक्टर रिषि ने दावा किया है कि जुलाई 2004 में मैत्रेयी के साथ उनकी शादी हुई थी. रिषि ने बेंगलुरु पुलिस में मैत्रेयी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया है.
गौरतलब है कि कार्तिक गौड़ा पर कन्नड़ अभिनेत्री मैत्रेया ने रेप और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. अभिनेत्री ने दावा किया था कि उसकी कार्तिक के साथ शादी हो गई है और वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है.
आपको बता दें कि हाल ही गौड़ा के पुत्र की किसी अन्य महिला से सगाई हुई थी. सगाई के बाद इस अभिनेत्री ने कार्तिक गौड़ा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने कहा कि वह कार्तिक गौड़ा की पत्नी है और पति के रूप में किसी और को स्वीकार नहीं करेगी.
मामला सामने आने के बाद सदानंद गौड़ा ने कहा कि वह इन आरोपों से स्तब्ध हैं. गौड़ा ने साजिश और ब्लैकमेल किए जाने का संदेह जताया. उधर, उनके पुत्र कार्तिक ने महिला के आरोपों को खारिज कर दिया.
फिल्म एक्ट्रेस ने आरटी नगर पुलिस थाने में सदानंद गौड़ा के पुत्र कार्तिक गौड़ा के खिलाफ कथित बलात्कार एवं उसे धोखा देने की शिकायत दर्ज कराई थी. कार्तिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज है.