नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद जेल से फरार हुए इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस आतंकी के मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार डेविड हेडली से संबंधों का खुलासा हुआ है.
इरफान नाम का यह शख्स नेपाल में इंडियन मुजाहिद्दीन का प्रमुख था. वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भी रह चुका था. मुंबई हमले के चार महीने पहले हेडली नेपाल गया था जहां वह इरफान के साथ रहा था. इरफान ने उसकी भारत में घुसने से लेकर योजना बनाने तक में मदद की थी.
इरफान को 2010 में फर्जी कागजातों के जरिए नेपाल की नागरिकता हासिल करने के जुर्म में जेल भेज दिया गया था. जहां से वह हाल ही में नेपाल में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप के बाद फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि 26/11 हमलों के मास्टर प्लानर डेविड हेडली ने भी पूछताछ के दौरान इरफान का नाम लिया था.
इरफान ने हेडली को भारत में घुसने के संभावित रास्तों की जानकारी दी थी. इरफान की लश्कर के पाकिस्तान प्रमुख अब्दुल रहमान पाशा से सीधी बातचीत थी. वह हेडली और पाशा के बीच मध्यस्थ की भूमिका भी निभाता था. पुलिस के अनुसार इरफान, पिछले 14 सालों से नेपाल से आतंक का खेल रच रहा था. वह ट्रेन ब्लास्ट मामलों में आरोपी होने के कारण दिल्ली के तिहाड़ जेल में भी बंद रहा था.