scorecardresearch
 

गिरफ्तार उल्‍फा प्रमुख को दिल्‍ली लाया गया

बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए उल्फा प्रमुख अरविंद राजखोवा और उसके पब्लिसिटी सेक्रेटरी अपूर्ब भरूच को दिल्ली ले आया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए उल्फा प्रमुख अरविंद राजखोवा और उसके पब्लिसिटी सेक्रेटरी अपूर्ब भरूच को दिल्ली ले आया गया है.

राजखोवा और अपूर्ब को बांग्लादेश ने त्रिपुरा सीमा के जरिए भारत भेज दिया था. इन्हें बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था.

असम में कई दशकों से आतंक फैला रहे उल्फा का सरगना राजखोवा करीब 20 सालों से बांग्लादेश में छिपा था और वहीं से उल्फा को संचालित कर रहा था. करीब 56 साल के राजखोवा की गिनती उल्फा के संस्थापकों में होती है.

Advertisement
Advertisement