मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने पर जहां एक तरह कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली है, सेंसेक्स में भी गिरावट रही, लेकिन वहीं मुंबई की एरो ग्रीनटेक के शेयर पिछले 3 दिन में 13 प्रतिशत बढ़ गए हैं. इसके पीछे माना जा रहा है कि 500 और 2,000 के नए नोट की डिजाइनिंग में कंपनी का अहम रोल है. कंपनी के शेयरों का मौजूदा बाजार 489 रुपए हैं.
कंपनी के पास उसके पास मोटे कागज और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस का पेटेंट है. इसकी वेबसाइट पर सिक्योरिटी से जुड़े तीन प्रमुख पेटेंट का जिक्र है. पहला पेटेंट पॉलिमेरिक फिल्म के जरिए मजबूत कागज बनाने का है. दूसरा हाई सिक्योरिटी फिल्म का है, जो माइक्रोटेप की शक्ल में रहता है. इसे बैंक नोट जैसे हाई सिक्यॉरिटी पेपर में डाला जाता है तीसरा मामला सिक्यॉरिटी लेबल्स या प्रॉडक्ट्स की सुरक्षित पैकिंग का है.
माना जाता है कि कंपनी की तकनीक का इस्तेमाल कुछ यूरोपीय और मिडल ईस्ट देशों की करेंसी नोटों के कागजों के निर्माण में भी किया जाता है. पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 30 करोड़ रुपये था. पिछले 3 साल में कंपनी के राजस्व और आय लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और 40 करोड़ नकद है.
मार्केट खुलते ही इन्वेस्टर्स को जोर का झटका
नोटबंदी की घोषणा के बाद जब मार्केट खुला तो इन्वेस्टर्स के 7 लाख करोड़ रुपये डूब गए. हालांकि, कुछ देर बाद ही मार्केट संभल गया. बावजूद इसके अभी भी ये आंकड़ा 6 लाख करोड़ रुपये से ऊपर बना रहा.
रियल एस्टेट में आ सकती है पारदर्शिता
500 और 100 के नोट बंद होने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता आने की उम्मीद है. इस सेक्टर में कालेधन का खूब इस्तेमाल होता है. इस कदम से प्रॉपर्टी की कीमतों में गिरावट तय है. ऐसे में इन्वेस्टर्स रियल एस्टेट में पैसा नहीं लगा पाएंगे और बिल्डर्स को मजबूरन प्रॉपर्टी के रेट्स गिराने होंगे.