जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की अपनी मांग दोहराते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि यदि अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार को पूर्ण बहुमत होता, तो यह धारा खत्म हो गयी होती.
भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में कहा, ‘धारा 370 जानी ही चाहिए क्योंकि लोगों को इससे कुछ मिला नहीं बल्कि इसने आप लोगो से ही काफी कुछ ले लिया है.’
हुसैन ने कहा कि यदि अटल बिहारी वाजपेयी नेतृत्व में भाजपा को पूर्ण बहुमत होता, तो धारा 370 राज्य से खत्म कर दी गयी होती.