धार्मिक मान्यताओं से खिलवाड़ कर पेंटिंग बनाने की कंट्रोवर्सी कोई नई बात नहीं है. इस बार लाइमलाइट में हैं पश्चिम बंगाल के एक आर्टिस्ट अकरम हुसैन. हुसैन साहब ने अपनी पेंटिंग में भगवान् कृष्ण को एक बार में रासलीला करते दिखाया है, जहां वो बिकिनी पहनी गोपियों से घिरे हुए हैं. अकरम हुसैन द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है और इसे अश्लील करार दिया जा रहा है.
जैसे ही पेंटिंग कोलकाता और गुवाहाटी के पब्लिकेशन में छपी, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकालना शुरु कर दिया. यही नहीं, अकरम हुसैन के खिलाफ असम के सिलचर में मामला भी दर्ज कराया गया है. उनकी यह पेंटिंग गुवाहाटी के रवींद्र भवन स्थित स्टेट आर्ट गैलरी में बुधवार को प्रदर्शित की गई थी. प्रदर्शनी के दौरान ही इसकी तीखी आलोचना की जाने लगी एयर इसे तुरंत ही गैलरी से हटा लिया गया.
सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार कला और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की आजादी नहीं होनी चाहिए. दूसरी तरफ विश्व हिन्दू परिषद् की तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल के अनुसार, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि हर कोई एम एफ हुसैन बनने लगे. हिंदू देवी- देवातओं को अपमानित कर सस्ती लोकप्रियता बटोरने की होड़ तुरंत बंद कर दी जाए, अन्यथा ऐसा करना भारी पड़ सकता है.'