अरुण जेटली भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख वक्ताओं में से एक हैं. वे जाने माने वकील तो हैं ही साथ ही वर्तमान में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. साल 1998 और 2004 में अरुण जेटली एनडीए सरकार में मंत्री भी बने. उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, कानून और न्याय मंत्री की भूमिका बखूबी निभाई. 1977 से वे वकालत के पेशे में हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के अलावा देश के कई हाईकोर्ट में भी वकालत की है. कानून और दूसरे विषयों पर अरुण जेटली ने कई किताबें भी लिखी हैं.