केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित न कराने पर कांग्रेस पार्टी पर देश के विकास को बाधित करने का आरोप लगाया.
जेटली ने कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक सम्मेलन में कहा, 'हमारी राजनीतिक प्रणाली की परिपक्वता की परीक्षा हो रही है. सरकार ही नहीं, अधिकतर क्षेत्रीय दल भी जीएसटी का समर्थन कर रहे हैं. सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी हालांकि इसे रोकने के लिए संसद बाधित करने का तरीका अपना रही है. अन्यथा इसे लेकर आम सहमति बनी हुई थी.'
कानून नहीं बन सकता विधेयक...
जेटली ने कहा कि ब्रिटेन में हाउस ऑफ लॉर्ड्स का चुनाव नहीं होता है, इसलिए उसके विरोध के बाद भी हाउस ऑफ कॉमर्स विधेयक को पारित कर कानून बना सकता है. उन्होंने कहा कि चूंकि भारत में संसद के दोनों सदनों के सदस्य चुन कर आते हैं, इसलिए सिर्फ एक सदन में पारित होने से विधेयक कानून नहीं बन सकता.
- इनपुट IANS