scorecardresearch
 

spot fixing में इस्तीफा दें अरुण जेटलीः कीर्ति आजाद

पूर्व क्रिकेटर और दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अपनी ही पार्टी के सांसद और राज्यसभा के विपक्ष के नेता अरुण जेटली से स्पॉट फिक्सिंग मामले में इस्तीफा मांगा है.

Advertisement
X

पूर्व क्रिकेटर और दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अपनी ही पार्टी के सांसद और राज्यसभा के विपक्ष के नेता अरुण जेटली से स्पॉट फिक्सिंग मामले में इस्तीफा मांगा है.

Advertisement

कीर्ति आजाद ने आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला से तो इस्तीफा मांगा ही साथ ही उन्होंने जेटली से भी अनुशासन समिति के अध्यक्ष के नाते इस्तीफा देने को कहा. आजाद ने जेटली से यह भी पुछा कि उन्होंने मिल रही गंभीर शिकायतों पर ध्यान देते हुए कार्रवाई क्यों नहीं की.

कीर्ति आजाद ने पहले की क्रिकेट और अन्य खेलों में सट्टेबाजी को कानूनी हक देने की मांग कर रखी है. उनकी दलील थी कि इससे सरकार को कर के रूप में आय होगी जिसका उपयोग विकास कार्यों के लिए किया जा सकेगा.

1983 में विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे आजाद का यह भी मानना है कि खेल महासंघों और संघों को नियंत्रित किया जाए. गौरतलब है कि आजाद पहले भी बीसीसीआई पर विदेशी मुद्रा के हेरफेर का आरोप लगा चुके हैं.

Advertisement

कीर्ति आजाद और बीसीसीआई के बीच की तनातनी जग जाहिर है. उनके तल्ख अंदाज को लेकर कीर्ति आजाद पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी आरोप मढ़ा था, 'कीर्ति आजाद और निराश क्रिकेटरों का उनका गुट आईपीएल की आलोचना के बहाने बीसीसीआई और डीडीसीए के खिलाफ जहर उगल रहा है. उनकी भाषा, व्यवहार और झूठे आरोपों से क्रिकेट का नुकसान हो रहा है. असल में उनका नेता कीर्ति आजाद राजनीतिज्ञ है और उनकी ताजा भड़ास केवल सस्ती लोकप्रियता पाने का फंडा है.'

आपको बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक अगर देश में खेल सट्टेबाजी को कानूनी करार दिया जाएगा तो इससे सरकार को करीब 12,000 करोड़ रुपये की आमदनी होगी.

Advertisement
Advertisement