scorecardresearch
 

अरुण जेटली ने राहुल को बताया एक्सपर्ट विदाउट नॉलेज, कहा- देश को बंदर न बनाएं

मोदी सरकार ने ललित मोदी मामले में एक बार फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को क्लीन चिट दी है. बुधवार को लोकसभा में राहुल गांधी के आक्रामक तेवर का वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सुषमा किसी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगी. जेटली ने राहुल के आरोपोें को तर्कहीन बताते हुए कहा कि वह 'एक्सपर्ट विदाउट नॉलेज' हैं.

Advertisement
X
लोकसभा में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते वित्त मंत्री जेटली
लोकसभा में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते वित्त मंत्री जेटली

मोदी सरकार ने ललित मोदी मामले में एक बार फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को क्लीन चिट दी है. बुधवार को लोकसभा में राहुल गांधी के आक्रामक तेवर का वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सुषमा किसी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगी. जेटली ने राहुल के आरोपोें को तर्कहीन बताते हुए कहा कि वह 'एक्सपर्ट विदाउट नॉलेज' हैं. जबकि कांग्रेस ने सुषमा के इस्तीफे पर अड़े रहना का फैसला किया है.

Advertisement

मल्ल‍िकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में जेटली ने कहा कि कांग्रेस के तर्कों में दम नहीं है. जेटली बोले, 'ललित मोदी का मामला 2009-2010 का मामला है. उनके खि‍लाफ FEMA के तहत केस दर्ज किया गया और इसमें गिरफ्तारी का अधि‍कार नहीं है.' जेटली ने कहा कि असल में कांग्रेस के लिए यह खोदा पहाड़ और निकली चुहिया जैसा हाल है.

सदन में जैसे ही जेटली जवाब देने के लिए उठे कांग्रेस समेत जेडीयू, आरजेडी और लेफ्ट पार्टी के सांसदों ने वॉकआउट कर दिया.

वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का हंगामा सिर्फ जीएसटी को रुकवाने के लिए है. राहुल गांधी के सवालों और आरोपों का जवाब देने के लिए माइक संभालते हुए वित्त मंत्री ने कहा, 'असल बात यह है कि कांग्रेस विषय से भटक गई है. तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ब्रिटिश सरकार को तीन चिट्ठि‍यां लिखी थीं. अगर यूपीए इतनी ही गंभीर थी तो उसने लाइट ब्लू कॉर्नर नोटिस क्यों जारी किया. तभी रेड कॉर्नर नोटिस क्यों नहीं जारी किया गया. FEMA के तहत बस जुर्माने का प्रावधान है.'

Advertisement

'देश को बंदर न बनाएं'
राहुल गांधी की खिंचाई करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष एक्सपर्ट विदाउट नॉलेज हैं. जेटली ने कहा, 'राहुल गांधी देश को बिना किसी मुद्दे को बंदर न बनाएं.' जेटली ने रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशान साधा. मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि विदेश मंत्री के पद से सुषमा स्वराज का इस्तीफा किसी भी सूरत में नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सुषमा की बेटी को कोई आर्थि‍क नहीं दिया गया.

जेटली ने कहा कि सही बात तो यही है कि ललित मोदी मामले में जो भी कार्रवाई हुई है वह एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुई है. सरकार मामले को लेकर गंभीर है. ईडी अपना काम कर रही है.

राहुल गांधी के आरोप
इससे पहले ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज की ओर से कांग्रेस और गांधी परिवार को निशाना बनाए जाने पर राहुल गांधी ने सदन में आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने विदेश मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके घर ललित मोदी का पैसा आता है. राहुल ने कहा, 'सुषमा जी अगर गलत नहीं हैं तो वह मानवता के काम को छुपा क्यों रही हैं?'

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि न खाएंगे, न खाने देंगे. लेकिन आज हालात कुछ और हैं. राहुल ने पीएम को सलाह देते हुए कहा, 'आपके करीबी आपको धोखा दे रहे हैं. जनता आपको सुनना चाहती है. आप अपनी चुप्पी तोड़ि‍ए.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement