scorecardresearch
 

जेटली के निधन से राजनीतिक जगत में दुख, सोनिया गांधी बोलीं- हमेशा याद रखे जाएंगे

पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. जेटली के निधन से देशभर में शोक की लहर है. विभिन्न दलों के नेताओं ने भी दुख जताया है.

Advertisement
X
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन (फाइल फोटो)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन (फाइल फोटो)

Advertisement

  • सोनिया गांधी ने अरुण जेटली के असामयिक निधन पर दुख जताया
  • अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली का निधन मेरी निजी क्षति है

पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. जेटली के निधन से देशभर में शोक की लहर है. विभिन्न दलों के नेताओं ने भी दुख जताया है.

गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि अरुण जेटली के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. जेटली का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने कहा कि उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षों तक प्राप्त होता रहा.

वहीं कांग्रेस ने दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा, ‘‘हमें अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार के साथ हैं.’’

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अरुण जेटली के असामयिक निधन पर गहरा दुख और पीड़ा व्यक्त की है. उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जेटली ने एक सार्वजनिक व्यक्ति, सांसद और मंत्री के रूप में लंबी पारी खेली और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

अरुण जेटली के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात से जेटली के परिवार से बात की है. पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और उनके बेटे से बात की और संवेदना जाहिर की है. अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में 12 बजकर 7 मिनट पर निधन हो गया. पीएम मोदी इस वक्त विदेश के दौरे पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जेटली के परिवार ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे अपना विदेश दौरा रद्द ना करें. पीएम ने ट्वीट कर जेटली के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है. 

Advertisement

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, यहां दें श्रद्धांजलि

नहीं रहे अरुण जेटली, पीएम मोदी ने जताया दुख, यहां पढ़ें सभी अपडेट्स

गौरतलब है कि जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल के थे. उनका पिछले कई दिनों से उपचार चल रहा था. 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद अरुण जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. अनुभवी डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा था. शनिवार सुबह ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन उन्हें देखने पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement