डीडीसीए मामले में कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के आरापों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज करा दिया है. जेटली ने केजरीवाल और AAP के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है.
जेटली ने आपराधिक मानहानि का आरोप लगाते हुए भी केजरीवाल और 5 अन्य AAP नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 499, 500, 501 और 502 के तहत केस दर्ज कराया है. उन्होने कहा कि 15 से 20 दिसंबर के बीच केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने जो आरोप लगाए हैं, वह झूठे और बेबुनियाद हैं. इसमें उन्होंने से दखल देने की मांग की है. जेटली ने दोपहर करीब 2 बजे कोर्ट पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया. कोर्ट ने जेटली की शिकायत मंजूर करते हुए मामले की सुनवाई की अगली तारीख 5 जनवरी तय की है.
Arun Jaitley at Patiala House Court to file criminal defamation case against Delhi CM & other AAP leaders #DDCA pic.twitter.com/ifz2a5JKDv
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
अरुण जेटली ने कोर्ट से कहा कि उन्होंने डीडीसीए से एक फूटी कौड़ी भी नहीं ली. अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों ने मानहानि कारक झूठे और निराधार आरोप लगाए हैं. कोर्ट में उनके साथ स्मृति ईरानी, वेंकैया नायडू, सतीश उपाध्याय, महेश गिरी भी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम सभी जेटली के समर्थन में हैं. हमने कानूनी रास्ता अपनाया है. केजरीवाल को जवाब देने की जरूरत है जो कि उन्हें मिलेगा. वहीं जेपी नड्डा ने कहा, 'अरुण जेटली की सोशल लाइफ एक खुली खिताब है. हम उन पर लगे आरोपों की निंदा करते हैं. मामला संसद में उठा है और उस पर जेटली ने खुद जवाब दिया है.'
बोले केजरीवाल- हमें डराएं नहीं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट में केस करके जेटली उन्हें डराने की कोशिश ना करें. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी. उन्होंने कहा, 'अगर जेटली निर्दोष हैं तो जांच में सहयोग करके साबित करें.'
कोर्ट में केस करके जेटली जी हमें डराने की कोशिश ना करें। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हमारी जंग जारी रहेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
Jaitley ji shud cooperate wid the Commission of Enquiry n prove his innocence there
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
दिल्ली सरकार कराएगी मामले की जांच
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में DDCA मामले में जांच आयोग नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. साथ ही DDCA घोटाला और दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापामारी पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने पर भी सहमति बनी है. दोपहर में वह पटियाला हाउस कोर्ट में इनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज कराएंगे.
Del Cabinet resolves to set up Commission of Enquiry on DDCA scam. Spl session of assembly tomo 2 discuss DDCA scam n CBI raids on Del Sectt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
बोले जेटली- आरोपों से मेरी छवि खराब करने की कोशिश
वित्त मंत्री ने बताया कि सीएम केजरीवाल के अलावा उन्होंने AAP नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा, दीपक वाजपेयी के खिलाफ हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और अन्य लोगों ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब की है.
बताया जाता है अरुण जेटली ने इस ओर अपनी लीगल टीम को जरूरी निर्देश दे दिए हैं. बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आजाद ने रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दो वीडियो जारी किए और डीडीसीए में अनियमितता के आरोप लगाए.
हमारे सवालों का जवाब दें जेटली: आशुतोष
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष का कहना है कि वह या उनकी पार्टी केस से नहीं डरती. उन्होंने अरुण जेटली को बीजेपी का कलमाड़ी बताते हुए कहा, 'जेटली हमें मानहानि के केस से न डराएं. हमने उनसे जो सवाल पूछे हैं उनके जवाब दें. आप हमें कोर्ट ले जाएंगे तो हम आपको जनता की अदालत ले जाएंगे.'
नकवी ने आजाद पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बीजेपी नेता कीर्ति आजाद की ओर से जेटली पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जो बेहूदा और बेमतलब के आरोप हैं उनका कोई मतलब नहीं है. कोई तथ्य नहीं है, जो लोग ऐसी बातें करते हैं उनका समाज कभी संज्ञान नहीं लेता तो हम क्यों लें. ये सिर्फ अपना कद बढ़ाने की कोशिश है. पार्टी इस मामले में उचित कदम उठाएगी.'
कीर्ति आजाद ने जेटली को दी चुनौती
वहीं, कीर्ति आजाद ने अरुण जेटली को केस करने की चेतावनी देते हुए ट्वीट किया, 'मेरा नाम क्यों हटा दिया. मुझ पर केस करो.'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट पर लिखा, 'हैलो अरुण जेटली, हम पर मानहानि का केस कर रहे हैं ना? प्लीज केस करो. बोलने की आजादी मत छीनो.' नकवी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कीर्ति आजाद ने कहा, 'मेरा कद जितना बढ़ना था बढ़ चुका अब और बढ़ने की जरूरत नहीं है. विषधारी नाग से निपटने को श्रीकृष्ण आए थे, इन सांपों से बड़े मेरे सिद्धांत हैं.'