scorecardresearch
 

'स्मृति कौन हैं' पूछने वाली प्रियंका गांधी पर बरसे अरुण जेटली, बताया घमंडी

प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी की अमेठी में मौजूदगी पर तंज क्या किया, बीजेपी नेता बिफर गए हैं. वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि स्मृति की मौजूदगी के बारे में अनभिज्ञता प्रकट करने से प्रियंका का अहंकार ही दिखता है.

Advertisement
X
Arun Jaitly
Arun Jaitly

प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी की अमेठी में मौजूदगी पर तंज क्या किया, बीजेपी नेता बिफर गए हैं. वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि स्मृति की मौजूदगी के बारे में अनभिज्ञता प्रकट करने से प्रियंका का अहंकार ही दिखता है.

Advertisement

जेटली ने अपनी प्रचार डायरी में लिखा, 'श्रीमती वाड्रा का कल स्मृति ईरानी की मौजूदगी के बारे में अनभिज्ञता प्रकट करते हुए 'वो कौन हैं' सवाल करना, उनके अहंकार के सर्वोच्च स्तर को प्रदर्शित करता है.'

गौरतलब है कि ईरानी अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी को अमेठी से चुनौती दे रही है. यहां 7 मई को वोट डाले जाने हैं. यहां से आम आदमी पार्टी की ओर से कुमार विश्वास भी चुनावी मैदान में हैं.

अपने ब्लॉग में जेटली ने 1967 के लोकसभा चुनाव का जिक्र किया जब जॉर्ज फर्नाडिस को मुंबई की राजनीति में बड़ी हैसियत रखने वाले एसके पाटिल के खिलाफ खड़ा किया गया था. जेटली ने कहा, 'फर्नांडिस के सामने मुंबई की सोच को बदलने का चुनौतीपूर्ण कार्य था. उनका शुरुआती नारा था, पाटिल को हराया जा सकता है. इसे दीवार पर लिख दिया गया और नारे इमारतों, अपार्टमेंट और झोपड़पट्टी के बाहर लिखे गए.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब हार की आशंका के बारे में पूछा जाता था तो श्रीमती वाड्रा की तरह ही अहंकार रखने वाले पाटिल ने कहा था कि केवल ईश्वर उन्हें हरा सकता है. फर्नाडिस ने तब कहा था कि भगवान वोट नहीं डालते, केवल लोग वोट डालते हैं और वे ही पाटिल को हरा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement