scorecardresearch
 

अब PPF में कर सकते हैं डेढ़ लाख रुपये का निवेश, अधिसूचना जारी

लोग अब लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. सरकार ने इस लोकप्रिय बचत योजना में बदलावों को अधिसूचित कर दिया है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली

लोग अब लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. सरकार ने इस लोकप्रिय बचत योजना में बदलावों को अधिसूचित कर दिया है.

Advertisement

वित्त मंत्री अरण जेटली की बजट घोषणा के अनुरूप सरकार ने अधिसूचना जारी कर पीपीएफ में सालाना निवेश सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये कर दी है. पीपीएफ 15 साल की निवेश योजना है, जिसमें निवेशक को कर छूट मिलती है. वित्त वर्ष 2014-15 के लिए पीपीएफ पर ब्याज दर 8.7 प्रतिशत है.

जेटली ने आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत कर छूट की कुल सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये कर दिया. इसी के अनुरूप पीपीएफ में भी निवेश सीमा बढ़ाई गई है. वित्त मंत्री ने परिवारों की बचत को प्रोत्साहन देने के लिए कर बचत योजनाओं में निवेश की सीमा बढ़ाई है.

अन्य बातों के अलावा सरकार ने किसान विकास पत्र भी फिर से शुरू करने का प्रस्ताव किया है. उन्होंने मकान के लिए कर्ज पर दिये जाने वाले सालाना ब्याज की कर छूट सीमा को भी डेढ़ लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया.

Advertisement
Advertisement