डीडीसीए विवाद में घिरे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी से सस्पेंड किए गए कीर्ति आजाद पर हमला बोला है. जेटली ने कहा कि केजरीवाल ने राजनीति के स्तर को गिराया है. मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती. अहम पद पर बैठे लोगों को भाषा में संयम दिखाना होगा. वित्त मंत्री ने ब्लॉग लिखकर केजरीवाल और आजाद पर हमला बोला है.
डीडीसीए विवाद में बार-बार जेटली को घसीटने वाले आजाद पर भी वित्त मंत्री ने अपने ब्लॉग पर हमला बोला. जेटली ने लिखा कि पिछले कुछ महीनों से बीजेपी के कुछ सदस्य ऐसे बयान दे रहे हैं जो कि पार्टी हित में नहीं है.
अध्यक्ष ने दी हिदायत
जेटली आगे लिखते हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधि रोकने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा हिदायत भी दी गई थी. साथ ही उन्हें ऐसे किसी भी बयान से परहेज करने को कहा गया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली को आम आदमी पार्टी और सांसद कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में हुई अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी के लिए भी अभ्रद भाषा का उपयोग किया. जबकि कीर्ति आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और फिर बाद में सदन में जेटली पर निशाना साधा.
सच बोलने की सजा मिली
बुधवार को बीजेपी ने आजाद पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया. निलंबित होने के बाद आजाद ने कहा कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली है. मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी. मेरा निलंबन पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. आजाद ने साथ ही कहा कि अब देखिए आगे-आगे क्या होता है. आजाद ने पूरे मसले पर पीएम से दखल देने का भी आग्रह किया.