scorecardresearch
 

नई संस्था के गठन पर बोले अरुण जेटली, 'उदारीकरण से बदले हालात में जरूरी है परिवर्तन'

योजना आयोग की जगह नई संस्था के गठन को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने पहली बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उदारीकरण के माहौल में हालात काफी बदल गए हैं. उन्होंने कहा कि अब राज्यों की जरूरतें भी अलग-अलग हैं, ऐसे में नई संस्था का गठन होना चाहिए.

Advertisement
X
संस्था के गठन को लेकर बैठक
संस्था के गठन को लेकर बैठक

योजना आयोग की जगह नई संस्था के गठन को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने पहली बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उदारीकरण के माहौल में हालात काफी बदल गए हैं. उन्होंने कहा कि अब राज्यों की जरूरतें भी अलग-अलग हैं, ऐसे में नई संस्था का गठन होना चाहिए. 'नई संस्था आर्थिक जरूरतों को पूरा करने वाला हो'

Advertisement

अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र अच्छी तरह विचार-विमर्श के बाद योजना आयोग की जगह नई संस्था के गठन के बारे में निर्णय करेगा. जेटली ने संस्था में बदलाव की पहल को सही ठहराते हुए तर्क दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी बदलाव के पक्ष में थे. जेटली ने कहा कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से अकेले में भी मुलाकात की.

योजना आयोग को खत्म करने को लेकर प्रधानमंत्री ने राज्यों के सीएम के साथ बैठक के दौरान एक नई व्यवस्था की जरूरत बताई. पीएम ने कहा कि योजना आयोग में बदलाव का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि एक नई प्रणाली की जरूरत है, जिसमें राज्यों की भूमिका अहम होगी.

नई व्यवस्था में तीन टीमों का प्लान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई व्यवस्था में तीन टीमें हों. पहली टीम में मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम हों. दूसरी टीम में केंद्रीय मंत्री और तीसरी टीम में राज्य और केंद्र के अधिकारी हों. नई संस्था को लेकर अभी विचार-विमर्श जारी है.

Advertisement
Advertisement