प्रसिद्ध अभिनेता शशि कपूर को रविवार को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली उन्हें हिन्दी सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान देंगे.
शशि कपूर को यह सम्मान दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दिया जाना था. लेकिन उनकी खराब सेहत को देखते हुए अब उन्हें मुंबई में यह पुरस्कार दिया जाएगा. सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली या राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर एक समारोह में कपूर को यह अवॉर्ड देंगे.
हिन्दी सिनेमा में 175 फिल्मों में काम कर चुके शशि कपूर को 2011 में 'पद्म भूषण ' से भी नवाजा जा चुका है.
बताया जाता है कि 77 साल के शशि कपूर व्हीलचेयर पर हैं और गुर्दे की समस्या से पीड़ित हैं. उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राज कपूर को भी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
इससे पहले 2013 में तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी अभिनेता प्राण को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान करने के लिए मुंबई गए थे.