scorecardresearch
 

अरुण पुरी को मिला लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड

तीन दशकों से देश के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपना दबदबा रखने वाले टीवी टुडे नेटवर्क के चेयरमैन अरुण पुरी को एनटी लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.

Advertisement
X

तीन दशकों से देश के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपना दबदबा रखने वाले टीवी टुडे नेटवर्क के चेयरमैन अरुण पुरी को एनटी लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. अरुण पुरी को यह अवार्ड आजतक, हेडलाइंस टुडे, तेज और दिल्ली आजतक जैसे न्यूज चैनलों के जरिए टेलीविज़न न्यूज़ को नई दिशा और नए आयाम देने के लिए दिया गया.

Advertisement

यह अवार्ड उन्हें एनडीटीवी के चेयरमैन प्रणय रॉय ने दिया.

टेलीविज़न न्यूज के तमाम दिग्गजों की मौजूगी में अरुण पुरी ने कहा की यह सम्मान उन लोगों की मेहनत का नतीजा है जो आजतक और टीवी टुडे के साथ लगन से जुड़े हुए हैं. अरुण पुरी के मुताबिक न्यूज चैनलों ने समाज को बदलाव की नई दिशा दी है और आम लोगों को वो ताकत दी है, जिसने हमारे लोकतांत्रिक ढांचे को और मजबूत और जिम्मेदार बनाया है.

1975 में देश की सबसे प्रतिष्ठित न्यूज मैग्‍जीन इंडिया टुडे की शुरुआत करने वाले अरुण पुरी का पत्रकारिता जगत में अहम योगदान रहा है. दूरदर्शन पर खबरों का बुलेटिन शुरू करने से लेकर देश को 24 घंटे के चार न्यूज चैनल देने वाले अरुण पुरी का कहना है कि वो अभी थके नही हैं. उन्‍होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

Advertisement
Advertisement