scorecardresearch
 

शौरी पर एमजे अकबर का पलटवार, कहा- वह जज्बाती हो गए हैं

एमजे अकबर ने पूर्व बीजेपी नेता अरुण शौरी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोले हमले पर पलटवार किया है. अकबर ने कहा, समस्या यह नहीं है कि प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे.

Advertisement
X
एमजे अकबर
एमजे अकबर

Advertisement
एमजे अकबर ने पूर्व बीजेपी नेता अरुण शौरी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोले हमले पर पलटवार किया है. अकबर ने कहा, समस्या यह नहीं है कि प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे. समस्या यह है कि अरुण सुन नहीं रहे. वह जज्बात के चलते न कुछ देख रहे हैं और न ही कुछ सुनते हैं.

यह कहा था शौरी ने
शौरी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होम्योपैथी विभाग में कोई सेक्शन अधिकारी नहीं हैं. उन्हें असहिष्णुता पर बात करनी चाहिए. मोदी को असहिष्णुता का सबसे बड़ा शिकार कहना बहुत खतरनाक हो सकता है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी को असहिष्णुता का सबसे बड़ा शिकार बताया था.

PM का मिशन गरीबी खत्म करना
अकबर ने कहा कि असहिष्णुता के खिलाफ यदि किसी की उंगली उठी है तो वो पीएम की ही उठी है. उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले से जाति के खिलाफ बोला था. पीएम का मिशन गरीबी को खत्म कर समृद्धि लाना है. कांग्रेस आज दिवालिया हो रही है, इसलिए ड्रामा कर रही है. अकबर ने कहा कि कांग्रेस देश में शांति, सामाजिक सद्भाव और आर्थिक तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन बन गई है. पीएम का विजन शीशे की तरह साफ है. मिशन समृद्धि और सबका विकास. लेकिन कांग्रेस इसमें रुकावट डाल रही है.

Advertisement

कांग्रेस का मिशन रॉबर्ट वाड्रा को बचाना
अकबर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस यह सब ड्रामा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को बचाने के लिए कर रही है. साथ ही यह भी कहा कि बिहार में कांग्रेस को इस नौटंकी का कोई फायदा नहीं मिलेगा. क्योंकि इसका असर ही नहीं होगा. वहां की जनता समझदार है. कांग्रेस ने कहा- उनका दामाद हो तो बात करें कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका दामाद हो तो दूसरे के दामाद के बारे में बात करे. परिवार तो है नहीं इसीलिए ये नॉनसेंस चल रही है देश में.

Advertisement
Advertisement