scorecardresearch
 

BJP सांसद ने चेताया, अरुणाचल प्रदेश में फिर हो सकती है डोकलाम जैसी घटना

अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तापिर गाव ने संसद में चीनी घुसपैठ की कोशिशों का मामला उठाया है. लोकसभा में तापिर ने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की घटना को गंभीरता से लेना चाहिए.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद तापिर गाव (फोटो-Twitter)
बीजेपी सांसद तापिर गाव (फोटो-Twitter)

Advertisement
  • बीजेपी सांसद ने लोकसभा में उठाया डोकलाम का मुद्दा
  • MP तापिर ने कहा- फिर हो सकती है डोकलाम जैसी घटना
अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तापिर गाव ने संसद में चीनी घुसपैठ की कोशिशों का मामला उठाया है. लोकसभा में सांसद तापिर गाव ने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की घटना को गंभीरता से लेना चाहिए. तापिर गाव ने कहा कि अगर सुरक्षा एजेंसियां नहीं चेती तो दूसरा डोकलाम हो सकता है.

फिर हो सकती है डोकलाम जैसी घटना

लोकसभा में अरुणाचल प्रदेश में चीन की ओर से घुसपैठ की खबरों पर उन्होंने गंभीर चिंता जताई. उन्होंने केंद्र सरकार को चेताया कि अरुणाचल प्रदेश में डोकलाम जैसी घटना दोहराई जा सकती है. इसलिए सरकार को गंभीरता से वहां पर घटनाक्रम पर विचार करना चाहिए. तापिर का कहना है कि पाकिस्तान के साथ जब भी कोई मुद्दा होता है तो हम उस पर चर्चा करते हैं, लेकिन अरुणाचल प्रदेश में चीन की ओर से घुसपैठ की कोशिशों पर कोई भी चर्चा नहीं कर रहा है.

Advertisement

गाव ने शून्यकाल में ये मुद्दा उठाते हुए कहा कि मीडिया में अरुणाचल से जुड़े मुद्दों को तरजीह नहीं दी जाती है और देश का नेतृत्व भी इसे नजरअंदाज करता है. उन्होंने चीनी अतिक्रमण की ओर चिंता जताते हुए कहा, "कहीं और डोकलाम होगा तो वो अरुणाचल प्रदेश में होगा."

दौरे पर आपत्ति करता है चीन

तापिर गाव ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी प्रचार अभियान में अरुणाचल गए तो चीन ने आपत्ति जताई, गृह मंत्री अरुणाचल आए, रक्षा मंत्री अरुणाचल प्रदेश आए तो हर बार चीन ने विरोध जताया, लेकिन सदन ने इस पर बयान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सदन को इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है.  

बीजेपी सांसद ने कहा कि आज भी अरुणाचल प्रदेश में लगभग 50 से 60 किलोमीटर जमीन पर चीन ने कब्जा कर रखा है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि इस मुद्दे को सरकार गंभीरता से लें.

Advertisement
Advertisement