scorecardresearch
 

अरुणाचल के नए मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने हासिल किया विश्वासमत

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने विश्वासमत हासिल कर लिया है. बुधवार को 8 और विधायकों का समर्थन मिलने के बाद कुल 40 विधायकों ने विधानसभा में कलिखो पुल के पक्ष में मत डाला.

Advertisement
X
19 फरवरी को कलिखो ने ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
19 फरवरी को कलिखो ने ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया. विधानसभा में मौजूद कुल 58 विधायकों में से 40 विधायकों ने कलिखो के पक्ष में मत दिया.

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के आठ वफादार माने जाने वाले विधायकों ने भी कलिखो पुल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था. आठ विधायकों का समर्थन मिलने से पुल समर्थक विधायकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई जिसमें कांग्रेस के 28, बीजेपी के 11 और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं. सदन में कुल विधायकों की संख्या फिलहाल 58 है, हालांकि विधानसभा की मूल क्षमता 60 है.

कलिखो पुल ने 19 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के आठवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. राज्य में तीन महीने से राजनीतिक अस्थिरता के बाद कलिखो पुल मुख्यमंत्री बने हैं.

राज्य में बीते साल शुरू हुआ था राजनीतिक संकट
बता दें कि राज्य में संवैधानिक संकट की शुरुआत बीते साल तब हुई जब 60 सदस्यों वाली अरुणाचल विधानसभा में तब की कांग्रेस सरकार के 47 विधायकों में से 21 (इनमें दो निर्दलीय) विधायकों ने अपनी ही पार्टी और मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत कर दी थी. मामला नबम तुकी और उनके कट्टर प्रतिद्वंदी कलिखो पुल के बीच था. पुल चाहते थे कि तुकी की जगह उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए. इसके बाद 26 जनवरी 2016 को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement