अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के उपचुनावों में बीजेपी को मिली जीत को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के विकास कार्यों पर जनता की मुहर करार दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस और राहुल गांधी इसे अपनी नैतिक जीत नहीं बतायेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि पार्टी के इस अनवरत विजय अभियान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनायें देता हू.
शान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मिल रही लगातार चुनावी सफलतायें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की बीजेपी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास पर जनता के विश्वास की मुहर है. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर अरुणाचल की जनता को इस जीत के लिए बधाई दी है.
I thank the people of Likabali and Pakke Kesang in Arunachal Pradesh for reposing their faith in BJP. We derive immense strength from this affection and remain committed to transforming the Northeast. @BJP4Arunachal
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2017
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि इस वर्ष दूसरे प्रदेशों में हुए उपचुनावों में भी बीजेपी को लगातार बढ़त मिली है और कांग्रेस पार्टी लगातार घटते जनाधार के साथ हाशिये पर रही है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जनता द्वारा नकारे जाने के बाद आज अरूणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की जनता ने भी कांग्रेस को खारिज कर दिया है. शाह ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार को स्वीकार करने के मूड में बिलकुल भी नहीं है.
'एक्ट ईस्ट' नीति की जीत
बीजेपी अध्यन ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के आज संपन्न हुए दोनों उप-चुनावों में बीजेपी की विजय के लिये वहां के प्रदेश नेतृत्व को बधाई देता हूं. पूर्वोत्तर में बीजेपी के बढ़ते कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘एक्ट ईस्ट' पॉलिसी के प्रति पूर्वोत्तर की जनता के अटूट विश्वास को दिखाता है.
सिकन्दरा में लहराया भगवा
बीजेपी सांसद अमित शाह ने कहा कि आज संपन्न हुए उत्तर प्रदेश के सिकन्दरा उपचुनाव में बीजेपी ने अपना विजय अभियान जारी रखा है, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उत्तर प्रदेश के संगठन व पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं. शाह ने कहा कि सिकंदरा के चुनाव परिणाम बीजेपी के प्रति किसानों और गांवों के समर्थन को दर्शाता है. विपक्ष की विकास-विरोधी राजनीति पर बीजेपी के सुशासन का एजेंडा काफी अधिक प्रभावी है.
अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज पक्के-केस्सांग और लिकाबली विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में बीजेपी की जीत को पार्टी के लिए क्रिसमस का शानदार उपहार बताया.