scorecardresearch
 

ईटानगर के एक घर में लगी आग, 4 लोगों की जलकर मौत

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक वीभत्स हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर मौत हो गई. आग इतनी तेज थी कि पड़ोस के घरों को भी नुकसान पहुंचा.

Advertisement
X
ईटानगर में घर में आग लगने से 4 लोगों की मौत (फोटो-हेमेंद्र)
ईटानगर में घर में आग लगने से 4 लोगों की मौत (फोटो-हेमेंद्र)

Advertisement
  • मृतकों में 2 बच्चियां भी शामिल
  • पड़ोस के घरों को भी नुकसान

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक वीभत्स हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर मौत हो गई. ईटानगर के गोहपुर क्षेत्र के होटल बोमडिला के पास डोकोइसो कॉलोनी में शनिवार तड़के एक घर में आग लगने से एक परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्ची भी शामिल हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, आग की घटना में एक दंपति ने अपनी 2 बेटियों के साथ जान गंवा दी. मृतकों की पहचान हा तसांग (35), उनकी पत्नी हा यानिंग (30) और उनकी बेटियां हा यापी (8) और हा यामा (6) के रूप में हुई है. पुलिस और दमकल की गाड़ियां जब तक घटनास्थल तक पहुंचती तब तब पूरा घर जल चुका था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Advertisement

पड़ोस के घरों को भी नुकसान

ईटानगर पुलिस अधीक्षक तुम्मे अमो ने घटना पर बताया कि आग की घटना में एक दंपति ने अपनी दो बेटियों के साथ जान गंवा दी. ये लोग मूल रूप से पिप्सोरांग तली एरिया के रहने वाले थे.

पुलिस अफसर ने कहा कि पुलिस और अग्निशमन सेवा की टीमें बहुत ही संकरे, कठिन पहाड़ी रास्तों के बावजूद एक घंटे से भी कम समय के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गई थीं और आग को दूसरे घरों में फैलने से रोक दिया था. हालांकि उन्होंने माना कि आग लगने से पड़ोस के कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
Advertisement