scorecardresearch
 

अरुणाचल पर बोले केजरीवाल- आडवाणी जी ने सही कहा था

एक इंटरव्‍यू में बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने देश में फिर से आपातकाल की आशंका जाहिर की थी. तब उन्‍होंने कहा था, 'मैं यह नहीं कहता कि राजनीतिक नेतृत्‍व परिपक्‍व नहीं है, लेकिन मुझे इस बात का भरोसा नहीं है कि देश में आपातकाल फिर से लागू नहीं हो सकता.'

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन को लेकर पहले भी अपना विरोध दर्ज करवा चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सरकार के इस कदम को 'संविधान की हत्‍या' बताने वाले केजरीवाल ने इस बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बयान का सहारा लिया है और कहा कि वाकई देश में आपातकाल जैसी स्थि‍ति है.

अरविंद केजरीवाल ने राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा मंगलवार को अरुणाचल में राष्‍ट्रपति शासन की मंजूरी दिए जाने के बाद ट्विट किया, 'अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन. आडवाणी जी ने सही कहा था कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं.'

क्या कहा था आडवाणी ने
गौरतलब है कि बीते साल एक इंटरव्‍यू में बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने देश में फिर से आपातकाल की आशंका जाहिर की थी. तब उन्‍होंने कहा था, 'मैं यह नहीं कहता कि राजनीतिक नेतृत्‍व परिपक्‍व नहीं है, लेकिन मुझे इस बात का भरोसा नहीं है कि देश में आपातकाल फिर से लागू नहीं हो सकता.' आडवाणी के इस बयान पर तब विपक्ष ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया था.

Advertisement

इससे पहले रविवार को भी राष्ट्रपति शासन का विरोध करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि एक चुनी हुई सरकार को भंग कर अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की कैबिनेट की सिफारिश 'संविधान की हत्‍या' है. दूसरी ओर, कांग्रेस भी मोदी सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध कर रही है और उसने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सर्वोच्च अदालत में बुधवार को मामले की सुनवाई होनी है.

Advertisement
Advertisement