बड़े नोट बंद हो जाने के बाद नए नोट के लिए गुरुवार सुबह से ही बैंकों में लंबी लाइन लग गई है. 500 और 2000 रुपये के नए नोट मिलने शुरू हो गए हैं. राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पुराने नोट बदलने के लिए लोग सुबह-सुबह ही बैंक पहुंच गए. लोगों का कहना है कि बैंक खुलने का समय सुबह 8 बजे बताया गया है, लेकिन कई जगह टाइम पर बैंक नहीं खुले.
आप भी इन आसान तरीकों से अपने पुराने नोटों को नए नोटों से बदल सकते हैं....
1) पुराने 500 और 1000 के नोट बैंक, डाकघर और आरबीआई केंद्रों में बदले जाएंगे.
2) सुबह 8 से शाम 8 बजे तक बदले जाएंगे नोट.
3) SBI की एमडी अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा कि ग्राहक एटीएम से 4,000 रुपये और बैंक काउंटर से 10,000 रुपये निकाल सकते हैं. इसके अलावा चाहे जितने पैसे जमा कर सकते हैं.
4) बैंक इस शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे.
5) 11 नवंबर से एटीएम में से भी पैसे निकलने लगेंगे.
6) 50 दिन की छूट की अवधि में 2.5 लाख रुपये से अधिक की नकद जमा के मामलों में यदि आय घोषणा में विसंगति पाई गई तो कर और 200 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ सकता है.
7) लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों और डाकघर में अपने पुराने नोट बदल सकते हैं.
8) 30 दिसंबर के बाद लोग आरबीआई में घोषणा पत्र के साथ पुराने नोट बदल सकते हैं.
9) नोट बदलने के लिए किसी पहचान पत्र की जरूरत होगी.
10) कई प्रमुख जगहों जैसे- अस्पताल, रेलवे, मेट्रो में 11 नवंबर तक पुराने नोट चलेंगें.