scorecardresearch
 

एक पैर से माउंट कोस्कीयूज्को फतह करने निकलेंगी अरुणिमा

चार साल पहले दुर्घटना में एक पैर गंवाने वाली 26 वर्षीय अरुणिमा सिन्हा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया जाएंगी जहां वह उसकी सबसे उंची चोटी माउंट कोस्कीयूज्को को फतह करने का प्रयास करेंगी. अरुणिमा इससे पहले दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी सफलतापूर्वक चढ़ चुकी हैं.

Advertisement
X
अरुणिमा सिन्हा (फाइल फोटो)
अरुणिमा सिन्हा (फाइल फोटो)

Advertisement
चार साल पहले दुर्घटना में एक पैर गंवाने वाली 26 वर्षीय अरुणिमा सिन्हा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया जाएंगी जहां वह उसकी सबसे उंची चोटी माउंट कोस्कीयूज्को को फतह करने का प्रयास करेंगी. अरुणिमा इससे पहले दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी सफलतापूर्वक चढ़ चुकी हैं.

सोमवार को पद्म श्री से नवाजी गईं अरुणिमा ने कहा कि यह प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान मिलने से वह खुश हैं और देश और मीडिया की आभारी हैं जिन्होंने मुश्किलों में समय उनका समर्थन किया.

राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुणिमा को 2011 में सीआईएसएफ में शामिल होने के लिए परीक्षा देने के लिए जाते वक्त चलती ट्रेन से चोरों ने बाहर फेंक दिया था क्योंकि उन्होंने उनसे पर्स और चेन छीनने के प्रयास का विरोध किया था.

इस घटना में अरुणिमा को अपना एक पैर गंवाना पड़ा. इस घटना के दो साल के भीतर अरुणिमा प्रतिष्ठित पर्वतारोही बछेंद्री पाल से ट्रेनिंग लेने के बाद 17 घंटे में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफल रहीं.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement