scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस के खिलाफ टीम केजरीवाल का प्रदर्शन

इंडिया अंगेस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास पुलिस के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

इंडिया अंगेस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास पुलिस के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

ये सभी संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और गिरफ्तारी देंगे. गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल और उनके साथी पीएम को एक चिट्ठी भेज रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने कोई कायदा कानून नहीं तोड़ा है.

इनकी मांग है कि 26 अगस्त को हुए आईएसी के प्रदर्शन के बाद सबूत जुटाने के नाम पर पुलिस उनके लोगों को परेशान ना करें.

केजरीवाल, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, गोपाल राय और कई अन्य अज्ञात लोगों पर दंगा करने के पांच मामले दर्ज किए गए हैं.

इन लोगों ने कोयला ब्लॉक आवंटन के खिलाफ 26 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया था.

Advertisement
Advertisement