दिल्ली एमसीडी चुनाव में प्रचार के लिए उतरे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक नया रूप सामने आया है. चुनावी सभा के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिए. इन नारों से झल्लाए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी के नारों से दिल्ली वालों का हाउस टैक्स माफ हो जाता है तो वो भी मोदी-मोदी के नारे लगाने को तैयार हैं.
इसके बाद भी सभा में मोदी-मोदी के नारे लगते रहे. जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि क्या मोदी ने तुम्हारी बिजली का बिल कम कर दिया. अगर मोदी के नारों से पेट भर जाता तो मैं भी मोदी-मोदी के नारे लगाने को तैयार हूं. जिसके बाद केजरीवाल ने गुस्से में तीन बार मोदी-मोदी-मोदी के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी के नारे लगाने वाले लोग पागल हो गए हैं.
यहां देखें वीडियो
#WATCH: Delhi CM Arvind Kejriwal's reply to the crowd chanting 'Modi Modi' at his rally in Delhi pic.twitter.com/SRpiq0ZJxq
— ANI (@ANI_news) April 1, 2017
बीजेपी पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के गांधी नगर इलाके में रैली के दौरान एमसीडी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर साल हम निगम को हजारों करोड़ देते हैं लेकिन फिर भी इन्होंने दिल्ली में सफाई नहीं की है. बीजेपी वाले अपने नेताओं का हाउस टैक्स खत्म कर देते है लेकिन जनता का हाऊस टैक्स खत्म नहीं किया.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 3-4 दिन पहले बीजेपी के एक बड़े नेता ने उनसे मिलकर कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो दिल्ली सरकार से बिजली पानी का विभाग छीन लेंगे और बिजली पानी मंहगा कर देंगे. उन्होंने कहा केंद्र सरकार पर दिल्ली में बिजली का दाम बढ़ाने के लिए गुजरात की बिजली कंपनियों का बहुत दबाव है.