अरविंद केजरीवाल दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की कुर्सी पर बैठेंगे और इसके लिए उन्हें 36 विधायकों का जादुई आंकड़ा भी नहीं चाहिए. हम बात कर रहे हैं नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की. जहां नई दिल्ली विधानसभा के विधायक के लिए एक सीट आरक्षित होती है. अभी तक इस कुर्सी पर नई दिल्ली की विधायक और दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित काबिज थीं. मगर अब बाजी बदल चुकी है. अब शीला को 25 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराने वाले केजरीवाल विधायक हैं. और ऐसे में एनडीएमसी काउंसिल के नियमों के मुताबिक वह एमडीएमसी के मेंबर भी होंगे.
अरविंद केजरीवाल का एनडीएमसी में साथ देंगे उनकी ही पार्टी के विधायक कमांडो सुरिंदर सिंह. अब तक इस सीट पर बीजेपी के कैंट इलाके से एमएलए करण सिंह तंवर काबिज थे. मगर उन्हें इस चुनाव में आप के कैंडिडेट ने महज कुछ सौ वोटों के अंतर से मात दी. गौरतलब है कि दिल्ली कैंट इलाके का विधायक भी एनडीएमसी का पदेन सदस्य होता है. इस बारे में एनडीएमसी के चेयरमैन जलज श्रीवास्तव ने कहा कि ये दोनों अब एनडीएमसी के मेंबर हैं. बस गृह मंत्रालय की सहमति आने का इंतजार है.