अरविंद केजरीवाल देश में सबसे बड़े आंदोलनकारी के तौर पर देखे जा रहे हैं. उनके संगठन इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया. भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग से पहले अरविंद भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी थे. अरविंद केजरीवाल ने सूचना का अधिकार अधिनियम के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. इसके बाद समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ मिलकर जन लोकपाल बिल के लिए संघर्ष किया. रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित केजरीवाल ने भ्रष्ट नेताओं की करतूतों को खोलने की ठानी है. हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी नाम से नया राजनीतिक संगठन भी बनाया है.