भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण देश में चिंताओं का दौर जारी है. इसी को देखते हुए कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. लेकिन आज होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिस पर अब राजनीतिक दलों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपील की है प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम को टाल देना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मैं प्रधानमंत्री से अपील करना चाहूंगा कि वह इस (मेरा बूथ...) कार्यक्रम को टाल दें. इस समय हम एक देश के तौर पर अपनी ऊर्जा को वायुसेना के पायलट को वापस लाने की कोशिशों में लगाना चाहिए.
I wud urge the PM to postpone this. At this moment, we as a nation, need to spend all our energies and time to get the IAF pilot back safely andto sternly deal wid Pak. https://t.co/HKgBeqSe8a
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 28, 2019
गौरतलब है कि बीजेपी ने आज सुबह ही ट्वीट कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसे अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट किया है.
कांग्रेस ने भी उठाए थे सवाल
सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर बीजेपी की नीति पर सवाल उठाए. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए चार तस्वीरें साझा कीं, इसमें प्रधानमंत्री के बुधवार को हुए कार्यक्रम, मेरा बूथ सबसे मजबूत, राजनाथ सिंह की रैली की खबरें साझा कीं.
#BringAbhinandanBack pic.twitter.com/RwRSXjMfPj
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) February 27, 2019
कांग्रेस IT सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने भी बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें बीते कुछ दिनों में ही बीजेपी की राजनीतिक रैलियों पर निशाना साधा गया. कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर #MeraJawaanSabseMajboot ट्रेंड चलाया जा रहा है, जो बीजेपी के #MeraBoothSabseMajboot का जवाब है.
The PM has all the time in the world to tweet on his fitness regime but not a single word on the loss of our army men yesterday. He takes all the credit for the strikes, but shows no remorse or sensitivity towards those who sacrifice their lives for us. #MeraJawanSabseMajboot
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) February 28, 2019
.@arunjaitley you need to introspect. Your party Bharatiya Jhooti party has put out a message with an election campaign hashtag asking us to listen to PM’s speech tomorrow while we await details on missing IAF pilot. How insensitive!You’re consumed by power-the worst of humankind pic.twitter.com/3RmxwmG8B5
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) February 27, 2019
आपको बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नमो ऐप के जरिए भारतीय जनता पार्टी के 1 करोड़ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. बीजेपी का दावा है कि ये अपने आप में सबसे बड़ा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य बड़े नेता शामिल होंगे.
पूरी खबर पढ़ें.. PM मोदी 15000 जगहों से बीजेपी के 1 करोड़ बूथ वर्कर्स को देंगे जीत का मंत्र