मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माफी पर आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट में आर-पार की नौबत आ गई है. विवाद के बाद पंजाब प्रभारी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सोसिदया ने आज पंजाब के 20 विधायकों की बुलाई बैठक थी, लेकिन विधायकों ने बैठक में आने से इनकार कर दिया. उलटा विधायकों ने उन्हें पंजाब आकर मिलने के लिए चिट्ठी लिख डाली.
1. केजरीवाल की माफी के बाद आर-पार के मूड में पंजाब के AAP विधायक, कहा- काम में दखल न दें
पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल ने उनसे लिखित माफी मांगी तो पंजाब के आप नेताओं ने बगावत शुरू कर दी.
2. कांग्रेस महाधिवेशन का आज तीसरा दिन, मनमोहन और राहुल देंगे कार्यकर्ताओं को मंत्र
कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन का आज तीसरा और अंतिम दिन है. दिल्ली में आयोजित महाधिवेशन को आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संबोधित करेंगे, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का समापन भाषण होगा.
3. नवरात्रि का पहला दिन, जानें कलश स्थापना की सही जगह और शुभ मुहूर्त
आज 18 मार्च से चैत्र नवरात्रि आरंभ होने जा रही है. नवरात्रि के यह 9 दिन मां दुर्गा की पूजा व उपासना के दिन होते हैं. कई श्रद्धालु इन दिनों में अपने घर पर मंगल घटस्थापना करते हैं. अखंड ज्योति जलाते हैं. नौ दिनों का उपवास रखते हैं. आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि 2018 के मंगल कलश स्थापना का शुभमुहूर्त एव दीपज्योति प्रज्वलन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त.
4. यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बड़े हादसे, एम्स के 3 डॉक्टर सहित 5 लोगों की मौत
दिल्ली और आगरा के बीच बने यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. रविवार को तड़के एक्सप्रेसवे पर दो बड़े हादसे हुए. पहला हादसा जहां गौतमबुद्धनगर के दनकौर के पास हुआ है, वहीं दूसरा हादसा मथुरा के पास हुआ. दोनों हादसों में AIIMS के तीन डॉक्टर्स सहित 5 लोगों की मौत हो गई.
5. सोनीपत: राई इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग, 5 मजदूर जले, कई फंसे
दिल्ली से सटे सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री नंबर 312 में यह आग लगी है. हादसे में पांच मजदूरों के जलने की खबर है.