दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से चंदे की अपील की है. सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश के जरिए देश और विदेश के लोगों से केजरीवाल की चंदे की अपील की है. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी चंदे से चलती है.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चुनाव के वक्त आप लोगों ने दुनिया के कोने-कोने से आकर घर-घर में कैंपेन किया. अब पंजाब और गोवा का चुनाव आप सभी लोगों को लड़ना है. इसके लिए आपको टाइम और चंदा दोनों देना पड़ेगा. आम लोगों के चंदे से पार्टी चलती है. उम्मीद है आप लोग टाइम और चंदा देंगे. आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर जाकर या चेक के जरिए आप हमें चंदा दे सकते हैं.
Donate generously for Punjab and Goa elections : .@ArvindKejriwal
— AAP Express 🇮🇳 (@AAPExpress) December 17, 2016
.@AAPPunjab2017
.@AAPGoa
.@AamAadmiParty pic.twitter.com/pso8RRPnn9
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उद्योगपतियों से पैसे नहीं लेती क्योंकि वे चुनाव के बाद हमसे अपना गलत काम करने को कहते हैं. वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कॉरपोरेट से चंदा नहीं लेने के पीछे कारणों के बारे में बताते हुए दावा किया कि वे लोग अपना गलत काम करा कर इसकी भरपाई कराएंगे. उन्होंने कहा, हम बड़े औद्योगिक घरानों से धन नहीं लेते. यदि हम ऐसा करेंगे तो वे चुनाव बाद हमारे पास आएंगे और अपने गलत काम कराएंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी की एक एक पाई की निगरानी आयकर विभाग करता है.