दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीलिंग के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि सीलिंग के पीछे दिल्ली सरकार खेल, खेल रही है. बड़े वकीलों को बढ़ी फीस देकर कोर्ट में खड़ा करने वाली आम आदमी पार्टी सीलिंग के मुद्दे पर एक भी अच्छा वकील नहीं कर पाई और न ही सुप्रीम कोर्ट जा पाई. एक भी बार अरविंद केजरीवाल मॉनिटरिंग कमेटी से मुलाकात करने नहीं गए.
मनोज तिवारी ने कहा, बीजेपी कानून में संशोधन लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वह 31 मार्च से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह अभी क्यों नहीं बैठ गए.
बीजेपी नेता ने कहा, अरविंद केजरीवाल को पता है कि 31 मार्च के बाद कार्रवाई हो जाएगी. इसलिए वह 2 अप्रैल के करीब ही भूख हड़ताल की बात कर रहे हैं. रिपब्लिक डे परेड रोकने के लिए धरने पर बैठ जाते हैं, सीलिंग रोकने के लिए नहीं बैठ सकते क्या?
दरअसल, इस पूरी सीलिंग प्रक्रिया के पीछे केजरीवाल ही हैं. सीलिंग को उकसाने वाले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग मिलकर कहीं ना कहीं कुछ तो साजिश किए हैं, जिसके चलते दिल्ली की जनता के ऊपर यह गाज गिरी है और इसका एकमात्र उद्देश्य है केंद्र सरकार को बदनाम करना.
मनोज तिवारी ने कहा, हम दिल्ली को कानून के मुताबिक रहने की जगह बनाना चाहते हैं, लेकिन साथ में हम लोग झुग्गी के लोगों की भी बात करते हैं, उन्हें घर देना चाहते हैं, हम लोगों के घर-घर तक पानी का लाइन बिछाना चाहते हैं, लेकिन यह मुख्यमंत्री जो यह सब बात कह रहे हैं वह कुछ नहीं करना चाहते.