आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर परिवार और पार्टी के वॉलनटिअर्स के साथ फिल्म देखने का प्रोग्राम बनाया. अपने परिवार, करीबी नेताओं और 60-70 वॉलंटिअर्स के साथ 'बेबी' फिल्म देखने गए.
चुनाव के दिन छाए रहे केजरीवाल, बूथ पर सेल्फी लेने की होड़
आम आदमी पार्टी ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें केजरीवाल के बगल में कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया को बैठे हुए देखा जा सकता है.
गौरतलब है कि दिसंबर 2013 में मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ सिनेमा हॉल नहीं जा पाना सबसे ज्यादा मिस करते हैं.
चुनाव खत्म हो जाने के बाद केजरीवाल ने रविवार सुबह का वक्त अपने परिवार के सदस्यों के साथ बड़े सुकून और आराम से बिताया. पार्टी नेताओं ने बताया कि वे पार्टी के कुछ सीनियर नेताओं से मिले. इस दौरान वे बड़े ही बेफिक्र नजर आ रहे थे.