आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गांधी जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के पास साफ-सफाई की. उन्होंने वहां के एक नाले की सफाई की.
Delhi : AAP leader Arvind Kejriwal cleaning a drain at BR camp #MyCleanIndia pic.twitter.com/1vOyULic05
— ANI (@ANI_news) October 2, 2014
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक छोटे-से आवासीय इलाके के बंद नाले की साफ-सफाई में सफाईकर्मियों की मदद की. केजरीवाल ने गांधी जयंती के दिन सफाई के लिए कम आय वाले लोगों का इलाका माने जाने वाले बीआर कैंप का चुनाव किया.
केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की जानकारी ट्विटर पर दी.
AAP volunteers working with safari karamcharis in different parts of delhi - https://t.co/jB7nyvILvG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2014
AAP के एक प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल के साथ नगर निगम के कई कर्मचारी भी थे. बाद में उन्होंने उनके साथ चाय भी पी. बीआर कैंप केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में ही आता है.
साफ-सुथरे भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए AAP कार्यकर्ताओं ने देश की राजधानी के कई क्षेत्रों में झाड़ू चलाई. हालांकि उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के लिए सरकार के किसी कार्यक्रम से जुड़कर ऐसा नहीं किया.