मणिपुर में पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के लिए चुनाव लड़ना बेहद महंगा साबित हो रहा है. मणिपुर में इरोम शर्मिला साइकिल पर प्रचार करते देखी गईं. इतना ही नहीं अपना नामांकन भरने भी इरोम शर्मिला साइकिल पर गई थीं. ऐसे में इरोम शर्मिला की मदद के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सामने आए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से इरोम शर्मिला और उनकी पार्टी को चंदा देने की अपील की है. इतना ही नहीं खुद केजरीवाल ने इरोम शर्मिला को 50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा भी की है. मणिपुर चुनावों की घोषणा से पहले इरोम शर्मिला दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिली थीं और राजनीतिक पार्टी और चुनाव लड़ने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा भी की थी.
I am donating Rs 50,000 as my small contribution to her and appeal to everyone to support her. https://t.co/9uEXT1uMn6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 18, 2017
इरोम शर्मिला काफी लंबे समय तक मणिपुर में अनशन पर रहीं और पहली बार उन्होंने राजनीति में उतरने का मन बनाया. इस साल इरोम शर्मिला ने मणिपुर में प्रजा पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया और फिलहाल प्रचार में व्यस्त हैं. लेकिन चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक तंगी इरोम शर्मिला के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रही थीं. ऐसे में केजरीवाल के समर्थन से उन्हें एक बड़ी उम्मीद मिल सकती है.