scorecardresearch
 

लोकसभा चुनावों में राहुल नहीं, केजरीवाल होंगे मोदी के कंपटीशन: सर्वे

आगामी लोकसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल के बीच होने वाला है. इंडिया टुडे ग्रुप और सी-वोटर के नए सर्वे के मुताबिक, 53 फीसदी लोगों को लगता है कि अरविंद केजरीवाल अब मोदी के लिए मुख्य कंपटीशन बन चुके हैं.

Advertisement
X
मोदी बनाम केजरीवाल की होगी लड़ाई!
मोदी बनाम केजरीवाल की होगी लड़ाई!

आगामी लोकसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल के बीच होने वाला है. इंडिया टुडे ग्रुप और सी-वोटर के नए सर्वे के मुताबिक, 53 फीसदी लोगों को लगता है कि अरविंद केजरीवाल अब मोदी के लिए मुख्य कंपटीशन बन चुके हैं.

Advertisement

ऐसे ही कई चौंकाने वाले नतीजे इस सर्वे में सामने आए हैं. राहुल गांधी को कांग्रेस का चेहरा बनाए जाने के ऐलान के बाद 16 और 17 जनवरी को कुल 1248 लोगों से 10 सवालों पर राय ली गई.

सर्वे के मुताबिक, 40 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि राहुल गांधी 2014 चुनावों में कांग्रेस को जीत दिला सकते हैं. 23 फीसदी लोगों के मुताबिक, राजनीतिक समझदारी के स्तर पर प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल से बेहतर हैं. साथ ही, 64 फीसदी को लगता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कूदने में देर कर दी.

सर्वे में पूछे गए सवाल
सवाल 1: क्या राहुल गांधी को संकेतों में ही आगामी लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बता दिया गया है?

हां: 50 फीसदी
नहीं: 38 फीसदी
कह नहीं सकते: 11 फीसदी

सवाल 2: क्या 2014 में कांग्रेस की अगुवाई के लिए राहुल स्वाभाविक उम्मीदवार हैं?
हां: 58 फीसदी
नहीं: 33 फीसदी
कह नहीं सकते: 9 फीसदी

सवाल 3: क्या प्रियंका गांधी की राजनीतिक समझ राहुल से बेहतर है?
हां: 23 फीसदी
नहीं: 54 फीसदी
कह नहीं सकते: 23 फीसदी

सवाल 4: क्या राहुल को पछाड़कर मोदी के लिए मुख्य मुकाबला बन गए हैं केजरीवाल?
हां: 53 फीसदी
नहीं: 28 फीसदी
कह नहीं सकते: 19 फीसदी

सवाल 5: क्या राहुल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कूदने में देर कर दी?
हां: 64 फीसदी
नहीं: 17 फीसदी
कह नहीं सकते: 19 फीसदी

सवाल 6: राहुल की अगुवाई में कांग्रेस सत्ता में लौटेगी?
हां: 40 फीसदी
नहीं: 43 फीसदी
कह नहीं सकते: 18 फीसदी


सवाल 7: राहुल पीएम प्रत्याशी होते तो एंटी एमकंबेंसी फैक्टर कम होता?
हां: 54 फीसदी
नहीं: 31 फीसदी
कह नहीं सकते: 15 फीसदी

सवाल 8: पीएम उम्मीदवारी पर अंदरूनी चुनाव की वकालत करके राहुल ने कांग्रेस में सुधार की शुरुआत कर दी है?
हां: 67 फीसदी
नहीं: 19 फीसदी
कह नहीं सकते: 14 फीसदी

सवाल 9: राहुल गांधी के पीएम उम्मीदवार बनने या न बनने के फैसले को आप कैसे देखते हैं?
अगर राहुल PM कैंडिडेट हुए तो लोग कांग्रेस को वोट करेंगे: 31 फीसदी
अगर राहुल PM कैंडिडेट हुए तो लोग कांग्रेस को वोट नहीं करेंगे: 9 फीसदी
PM कैंडिडेट कोई भी हो लोग कांग्रेस को ही वोट करेंगे: 13 फीसदी
PM कैंडिडेट कोई भी हो लोग कांग्रेस को वोट नहीं करेंगे: 23 फीसदी
कह नहीं सकते: 23 फीसदी

सवाल 10: क्या चुनावों में पार्टी की अगुवाई करने से पहले राहुल गांधी को सरकार में कोई पद लेना चाहिए था?
हां: 86 फीसदी
नहीं: 7 फीसदी
कह नहीं सकते: 7 फीसदी

Advertisement
Advertisement