scorecardresearch
 

राहुल को 'मूर्ख', मोदी को 'हत्‍यारा' कहने वाले ट्वीट को री-ट्वीट कर फंसे केजरीवाल!

दिल्‍ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा एक ट्वीट को री-ट्वीट करने को लेकर विवाद हो गया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा एक ट्वीट को री-ट्वीट करने पर विवाद हो गया है. दरअसल, संगीतकार विशाल डडलानी ने सोमवार को एक ट्वीट किया था, 'हम एक मूर्ख और हत्‍यारे के बीच फंस गए हैं. अब भारत का क्‍या होगा.' डडलानी के इस ट्वीट की भाषा बेहद आपत्तिजनक है.

Advertisement

इस ट्वीट को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार व गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के संदर्भ में देखा जा रहा है. ऐसे में इस ट्वीट को री-ट्वीट कर केजरीवाल नए विवाद में फंसते दिख रहे हैं.

बीजेपी नेता निर्मला सीतारमन ने केजरीवाल के री-ट्वीट की निंदा की है. उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल के इस तरह री-ट्वीट का कोई मतलब नहीं था. सार्वजनिक मंच पर उन्हें अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए. सीतारमन ने सीएम केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि वह ट्वीट करने से पहले सावधानी बरतें.

डडलानी का यह ट्वीट राहुल गांधी के उस इंटरव्‍यू के बाद सामने आया जिसमें कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने 2002 गुजरात दंगे के लिए नरेंद्र मोदी की गुजरात स‍रकार को जिम्‍मेदार ठहराया. राहुल के इसी इंटरव्‍यू के बाद विशाल डडलानी ने यह ट्वीट किया जिसे कुछ समय बाद ही केजरीवाल ने री-ट्वीट कर दिया.

Advertisement
डडलानी के चक्‍कर में फिर फंसे केजरीवाल

 

केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के समर्थक विशाल अपने कारनामों से पहले भी विवादों में रहे हैं. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान डडलानी के विवादित बोल से केजरीवाल एंड कंपनी की काफी किरकिरी हुई थी. दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान डडलानी ने आम आदमी पार्टी के विरोधियों के लिए आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया था. डडलानी ने बॉलीवुड के गाने 'बचना ए हसीनों...' की तर्ज पर 'बचना ए कमीनों...लो 'आप' आ गया...' गाया था. जिस वक्‍त यह सब कुछ हो रहा था, उस वक्‍त अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेता व आरके पुरम विधानसभा सीट से उम्‍मीदवार शाजिया इल्‍मी भी वहीं मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement