scorecardresearch
 

केजरीवाल रामजादे हैं, अगर वो उपद्रवी हैं तो और भी बहुत सारे हैं

किन्ही कारणों से इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव से भगवान राम गायब रहे. यहां तक कि 2 दिसंबर, 2014 को मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के 'रामजादे' वाले बयान के बाद भी किसी ने उनका नाम नहीं लिया. हालांकि, साध्वी भी इस मामले में जेल जाते-जाते बचीं. लेकिन अब आप नेता अरविंद केजरीवाल अपने 'गोत्र' के मुद्दे को लेकर जुबानी जंग के मैदान में हैं, इससे पद्मलोचन (भगवान राम) एक बार फिर राजनीति में आ गए हैं.

Advertisement
X

किन्ही कारणों से इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव से भगवान राम गायब रहे. यहां तक कि 2 दिसंबर, 2014 को मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के 'रामजादे' वाले बयान के बाद भी किसी ने उनका नाम नहीं लिया. हालांकि, साध्वी भी इस मामले में जेल जाते-जाते बचीं. लेकिन अब आप नेता अरविंद केजरीवाल अपने 'गोत्र' के मुद्दे को लेकर जुबानी जंग के मैदान में हैं, इससे पद्मलोचन (भगवान राम) एक बार फिर राजनीति में आ गए हैं.

यह अभी तक दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का एक कार्टून विज्ञापन थाः आप सुप्रीमो को गणतंत्र दिवस परेड पर झाड़ू लेकर दिखाया गया था, जो वीआईपी पास ना मिलने से नाराज होकर सबकुछ बिगाड़ देने की धमकी दे रहे थे. विज्ञापन में कहा गया कि वो ऐसे गोत्र से ताल्लुक रखते हैं जो उपद्रव करने के लिए जाना जाता है. उपद्रवी गोत्र.

केजरीवाल ने अपनी बाहें चढ़ा ली हैं और माफी मांग रहे हैं: सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे अग्रवाल समाज के लिए, जो एक व्यापारी समुदाय है और केजरीवाल उसी समाज से आते हैं.

अब केजरीवाल के पास मौका है कि वो साध्वी निरंजन ज्योति की निंदा करें, जिसने भाजपा के सभी विरोधियों को 'हरामजादे' कहा था और हमेशा के लिए भाजपा-आरएसएस-विहिप का दबदबा खत्म कर दिया था.

यह इस तरह से है: अग्रवाल समाज वर्ण व्यवस्था में तीसरे वर्ण का हिस्सा है: वणिक या वैश्य. जिनकी जिम्मेदारी थी समाज की समृद्धि को सुनिश्चित करना. वैश्य समाज के तहत लगभग 71 अन्य उप-जातियां आती हैं.

Advertisement

हर हिंदू जाति कुछ वंश समूहों से मिलकर बनी है. वंश समूहों को गौत्र, बिरादरी या वंश भी कहा जाता है. एक गोत्र के भीतर शादी नहीं की जाती. सभी गोत्र की उत्पत्ति आठ या नौ प्रसिद्ध ऋषियों से मानी जाती है

अग्रवाल समाज ने अग्रोहा नगर के राजा अग्रसेन के नाम से अपनी पहचान पाई है. व्यापारियों के इस नगर पर राजा अग्रसेन का राज 3000 वर्ष ईसा पूर्व माना जाता है, जो कि भगवान कृष्ण के समकालीन था.

और सबसे रोमांचक बात: प्राचीन ग्रंथों के अनुसार राजा अग्रसेन उसी सूर्यवंश से थे, जिसके 64वें राजा भगवान राम थे. और फिर उनके पुत्र लव.

तो बीजेपी अपने शब्दों को वापस ले लो. इस चुनाव में भाजपा की सबसे बड़ी परेशानी वास्तव में एक 'रामजादा' है. अपना विज्ञापन हटा लो बीजेपीः अगर केजरीवाल अपने गोत्र से एक 'उपद्रवी' हैं, तो और बहुत सारे रामजादे भी होंगे. आप सभी एक ही हैं.

दुनिया कैसे गोल और गोल घूमती है.

Advertisement
Advertisement