बढ़ते पारे के बीच दिल्ली की राजनीति में भी सोमवार राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया. एक तरफ दिल्ली के परिवहन मंत्री ने बीजेपी पर डीटीसी ड्राइवर की हत्या के मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के मुखिया सतीश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर हमला बोल दिया.
अपने विधायकों पर लगे आरोपों पर खामोश क्यों केजरी
सतीश उपाध्याय ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल बीजेपी समेत सभी पर सवाल उठाते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायकों पर कई आरोप लगे, फिर भी वो बिल्कुल धृतराष्ट्र की तरह बर्ताव कर रहे हैं और इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. AAP की विधायक प्रमिला टोकस के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत आरोप लगे, लेकिन केजरीवाल इस पर संज्ञान ही नहीं ले रहे.'
मीडिया पर क्यों साधा निशाना
उपाध्याय ने मीडिया के खिलाफ सर्कुलर जारी करने के लिए भी केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधा और इसकी तुलना आपातकाल से की. उन्होंने कहा कि केजरीवल सरकार ने आंतरिक लोकतंत्र और आम आदमी के लिए शासन के बड़े वायदे किए थे, लेकिन सरकार मीडिया पर हमला करके अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है.
'ड्राइवर की हत्या के आरोपी का संबंध AAP से'
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मुंडका रोड रेज मामले में बीजेपी पर राजनीति का आरोप लगाया है, लेकिन उपाध्याय ने इस मामले में सनसनीखेज दावा किया है. उनका कहना है कि अभी हमारे पास सबूत नहीं है, लेकिन ड्राइवर की हत्या के आरोपी का संबंध आम आदमी पार्टी से हो सकता है.