scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल तानाशाह की तरह मोदी की भाषा में बोल रहे हैं, बोले दिग्विजय सिंह

अपने बेबाक बयानों से अकसर ही सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तानशाह जैसा व्यवहारकरने का आरोप लगाया है. साथ ही उनकी तुलना बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से की है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

अपने बेबाक बयानों से अकसर ही सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तानाशाह जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है. साथ ही उनकी तुलना बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से की है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह का कहना है कि केजरीवाल बार-बार कांग्रेस के नेताओं को जेल भेजने की बात करते हैं. यह उनका तानशाही रवैया दिखाता है. न कोई जांच और न अदालत...सीधे जेल भेजने की बात...ऐसा अधिकार किसी भी मुख्यमंत्री के पास नहीं है.

दरअसल, जब दिग्विजय सिंह से दिल्ली में मजबूत लोकपाल बिल पास कराने और कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं को जेल भेजने के केजरीवाल के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'लोकायुक्त बनाने का पूरा अधिकार विधानसभा के पास है. वे सख्त कानून लाएं. हम स्वागत करेंगे. जहां तक नेताओं को जेल भेजने वाली बात है तो अरविंद केजरीवाल को इस तरह से तानशाही लिहाज में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. जेल जाने के पहले किसी भी व्यक्ति पर लगे आरोपों की जांच होती है उसे अदालत में पेश किया जाता है. वहां सुनवाई होती है. केजरीवाल बताएं कि संविधान की कौन सी धारा में लिखा है कि एक मुख्यमंत्री को किसी को भी जेल भेजने का अधिकार है. वो तो उसी तरह बात कर रहे हैं कि जैसे इन दिनों नरेंद्र मोदी करते हैं.'

Advertisement

मुफ्त पानी और सस्ती बिजली देने के वादे पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मुझे दिल्ली के बजट के बारे में ज्यादा नहीं पता पर उन्होंने वादा किया है तो निभाएं.'

हालांकि, AAP को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस में हो रहे मतभेद को लेकर दिग्विजय सिंह कुछ भी कहने से बचे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को मेरी शुभकामनाएं हैं. अगर वो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका हार्दिक स्वागत है.

Advertisement
Advertisement