आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गणतंत्र दिवस समारोह का न्योता ना मिलने से नाराज हैं. केजरीवाल ने आजतक से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं.
केजरीवाल ने कहा कि वो गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते थे लेकिन उन्हें सरकार की तरफ से कोई आमंत्रण नहीं आया. केजरीवाल ने कहा कि कम से कम दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें बुलावा आना चाहिए था. अब केजरीवाल को ना बुलाया जाना किसी तरह की राजनीति से प्रेरित है या नहीं, ये कहना तो मुश्किल है लेकिन इस बाबत किसी भी सरकारी अधिकारी से बात नहीं हो पाई है.
केजरीवाल ने बातचीत के दौरान बीजेपी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि किरण बेदी से ये जानना चाहता हूं कि आखिर बीजेपी के लिए उनका हृदय परिवर्तन कैसे हो गया. चुनाव आयोग द्वारा दिए गए नोटिस पर केजरीवाल ने कहा कि वो जल्द ही आयोग को अपना जवाब सौंप देंगे.